फिर लगी पेट्रोल में आग, जानिए अपने शहर में तेल का भाव

नई दिल्ली,पेट्रोल और डीजल , दोनों ईंधन कच्चे तेल से बनता है। लेकिन डीजल की कीमत में जहां पिछले 20 दिनों से कोई फेरबदल नहीं हुआ है, वहीं पेट्रोल में रह-रह कर बढ़ोतरी चालू है।

आज भी देश भर में इसकी कीमतें बढ़ीं। दिल्ली में यह प्रति लीटर 19 पैसे महंगा हुआ। हालांकि दुनिया भर में इन दिनों कच्चे तेल के दाम में भी नरमी के संकेत हैं।

आइए जानें क्या हैं आज आपके शहर में पेट्रोल और डीजल के दाम…

शहर का नामपेट्रोल रुपये /लीटरडीजल रुपये /लीटर
दिल्ली81.1973.56
मुंबई87.8780.11
चेन्नै84.2678.86
कोलकाता82.7277.06
नोएडा81.6873.87
रांची80.8377.78
बेंगलुरु83.8377.88
पटना83.8378.72
चंडीगढ़78.1173.21
लखनऊ81.5873.77

Related Articles

Back to top button