जय श्रीराम के नारे लगाते हुए शाहीन बाग में भी हुयी फायरिंग, गिरफ्तार
February 1, 2020
नई दिल्ली, जय श्रीराम के नारे लगाते हुए शाहीन बाग में भी फायरिंग हुयी.
पुलिस बैरिकेड के पास फायरिंग करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है.
शाहीन बाग में तकरीबन डेढ़ महीने से नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है.
दिल्ली के जामिया इलाके में हुई फायरिंग के दो दिन बाद शाहीन बाग में भी पुलिस बैरिकेड के पास फायरिंग हुई है.
आरोपी ने जय श्रीराम के नारे लगाते हुए फायरिंग की है.
दिल्ली पुलिस के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि यह शख्स हवा में फायरिंग कर रहा था,
जिसे तुरंत की गिरफ्तार कर लिया गया.
शाहीन बाग थाने ले जाकर कपिल गुर्जर से पूछताछ की जा रही है.
आरोपी का नाम कपिल गुर्जर बताया जा रहा है और वह पूर्वी दिल्ली के दल्लूपुरा गांव का रहने वाला है.
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पुलिस के पास में खड़े शख्स ने दो-तीन बार फायरिंग की.
वह ‘जय श्रीराम’ के नारे लगा रहा था. उसके पास सेमी ऑटोमेटिक गन थी और उसने दो राउंड फायर किए.
पुलिस उसके पीछे खड़ी थी.
उसने आगे बताया कि जब उसकी बंदूक जाम हो गई, तो वह भागने लगा.
उसने फिर से फायरिंग की कोशिश की बंदूक को झाड़ियों में फेंक दिया.
इसके बाद हमने कुछ पुलिसवालों की मदद से उसे पकड़ लिया.
इससे पहले गुरुवार को दिल्ली के जामिया इलाके में सीएए का विरोध कर रहे छात्रों पर एक नाबालिग ने गोली
चला दी थी जिसे पुलिस ने
मौके पर हिरासत में ले लिया था. उसकी गोली से शादाब नाम का एक छात्र घायल हो गया था.
#Firing #Firing at Shaheen Bagh #Shaheen Bagh 2020-02-01