Breaking News

क्वारेंनटाईन का उल्लंघन करने वालों पर होगी एफआईआर

सिंगरौली, मध्यप्रदेश के सिंगरौली में कोरोना वायरस (कोविड-19) की महामारी के दौरान क्वारेंटाइन का उल्लंघन करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।

पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी ने बताया कि यहाँ कोविड-19 की महामारी से लोगों को बचाने एवं उनके बीच जागरूकता लाने के लिए पुलिस प्रशासन ने कई आवश्यक कदम उठाये हैं। इस महामारी से लोगों को बचाने के लिए सुझाव भी दिये हैं।

श्री विद्यार्थी ने कहा कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर जैसे ही होम क्वारेंनटाईन किया जाता है, तो उसकी जानकारी संबंधित थानों को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि यदि होम क्वारेंटाईन किये गये लोग घर से बाहर निकलते हैं, तो पुलिस उन पर नियमानुसार सख्त कार्यवाही करेगी। उन्होंने कहा कि जिले के बाहर से आये हुये ऐसे व्यक्ति जिन्हें क्वारेंटाईन में रखा गया है। वे सरकारी निर्देशों का पालन करे और 14 दिनों तक अपने घरों में रहे।