औरैया,उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के अयाना क्षेत्र में बुधवार को बिजली के तारो से निकली चिंगारी के कारण पांच घरों में रखा सामान जल गया और आग बुझाने की कोशिश में तीन ग्रामीण झुलस गए जबकि आठ मवेशी जिंदा जल गए।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अयाना इलाके में लक्ष्मणपुर गांव में दोपहर लगभग दो बजे तेज हवा के कारण बिजली के तार टकराने से निकली चिंगारी से रविंद्र के घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और राधेश्याम के घर को अपनी चपेट में ले लिया, इसी दौरान वहां रखा सिलेंडर फट गया जिससे गणेश, शिवशंकर और महेश चन्द्र के घरों तक घर तक फैल गई।
उन्होंनेे बताया कि आग बुझाने के प्रयास में सर्वेश, सचिन और राजवीर झुलस गये। आग में सभी घरो में रखा सामान जलकर राख हो गया। इस घटना में छह बकरियाें समेत आठ मवेशी जिंदा जल गये। उन्होंने बताया कि आग की सूचना पर एसडीएम अजीतमल रमेश यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह, पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र नाथ, उपनिरीक्षक विनोद कुमार, देवी सहाय आदि गांव पहुंचे। लेखपाल क्षति का आंकलन कर रहा है।