तीन कलेक्टर समेत पांच आईएएस अधिकारियों का तबादला

गांधीनगर, गुजरात सरकार ने आज अहमदाबाद समेत तीन जिलों के कलेक्टर सहित भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के पांच अधिकारियों के तबादले कर दिए।

राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार अहमदाबाद के कलेक्टर के के निराला को गृह विभाग में अतिरिक्त सचिव (क़ानून-व्यवस्था) के पद पर भेजा गया है। उनके स्थान पर बनासकांठा के कलेक्टर एस जे सगले को अहमदाबाद का नया कलेक्टर बनाया गया है जबकि श्री सगले का स्थान पाटन के कलेक्टर ए बी पटेल ने लिया है।

पाटन का नया कलेक्टर राजधानी गांधीनगर में श्रम एवं रोज़गार विभाग के निदेशक पद से स्थानांतरित एक अन्य आइएएस अधिकारी एस एस गुलाटी को बनाया गया है। अंतर संवर्ग प्रतिनियुक्ति से लौटे आइएएस अधिकारी ए के पांडेय को श्री गुलाटी के स्थान पर श्रम एवं रोज़गार विभाग के निदेशक पद पर नियुक्त किया गया है।

एक अन्य अधिसूचना के अनुसार सेवनिवृत आइएएस अधिकारी ए ए रामानुज को संविदा के आधार पर एक वर्ष के लिए (पदभार ग्रहण करने की तिथि से) राज्य निर्वाचन आयोग में संयुक्त आयुक्त नियुक्त किया गया है।

Related Articles

Back to top button