आपने हमें हल्का झटका दे दिया: किरेन रिजिजू

नयी दिल्ली, केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू के रिटायर शब्द का इस्तेमाल करने पर सोमवार को कहा कि सिंधू ने उन्हें हल्का झटका दे दिया।

ओलंपिक रजत पदक विजेता और विश्व चैंपियन सिंधू ने एक ट्वीट करते हुये ‘रिटायर’ शब्द का इस्तेमाल कर सनसनी फैला दी थी लेकिन सिंधू ने तुरंत बाद ही एक लंबे बयान में साथ ही स्पष्ट किया कि उन्होंने खेल को नहीं छोड़ा है बल्कि कोरोना के कारण देश में उपजे हालात और नकारात्मक परिस्थितियों से संन्यास लिया है।

सिंधू के ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए खेल मंत्री ने कहा, “आपने तो हमें हल्का झटका दे दिया। लेकिन मुझे आपकी प्रतिबद्धता की ताकत पर पूरा विश्वास है। मुझे पूरा भरोसा है कि आपके अंदर देश को और गौरव प्रदान करने के लिए ताकत और स्टेमिना मौजूद है।”

Related Articles

Back to top button