काबुल,अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान पांच तालिबान आतंकवादी मारे गये तथा आठ अन्य घायल हो गये हैं।
प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रांत के मारूफ जिले में नादिर खान क्षेत्र की एक सुरक्षा चौकी पर शनिवार रात तालिबान आतंकवादियों ने हमला किया। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षा बलों का कोई भी कर्मी हताहत नहीं हुआ।
इससे पहले गत 27 जून को नाटो नीत हवाई हमलों में 15 तालिबानी आतंकवादी मारे गये थे।
इस वर्ष फरवरी में अमेरिका और तालिबान के बीच कतर की राजधानी देाहा में हुए शांति समझौते के बावजूद देश में सशस्त्र हमले, झड़प एवं मुठभेड़ तथा बम विस्फोट की घटनाएं जारी हैं जिनमें सेना और नागरिकों दोनों को ही निशाना बनाया जा रहा है।