Breaking News

अफगानिस्तान मंे भूकंप – पांच लोगांे की मौत और 55 घायल

अफगानिस्तान के उत्तर- पूर्वी भाग मंे आज भूकंप का बड़ा झटका महसूस किया गया जिससे पांच लोगांे की मौत हो गयी और 55 घायल हो गये । भूकम्प का असर अफगानिस्तान की राजध्ाानी काबुल के अतिरिक्त भारत तथा पाकिस्तान पर भी पड़ा । भूकंप का केन्द्र अफगानिस्तान मंे हिन्दुकुश के पहाड़ांे पर फैयाजबाद से 82 किलोमीटर दक्षिण- पश्चिम मंे 196 किलोमीटर की गहरायी मंे था। इसका असर उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान तथा पंजाब प्रान्त पर देखने को मिला । भारत की राजध्ाानी दिल्ली तथा अन्य स्थानांे पर लोग घरांे से बाहर आ गये ।