Breaking News

इस स्कूल ने जीते फुटबॉल और बास्केटबॉल खिताब

नयी दिल्ली, भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री के राजधानी के विकासपुरी स्थित ममता मॉडर्न स्कूल ने अपने परिसर में आयोजित फुटबॉल और बास्केटबॉल टूर्नामेंटों के खिताब जीत लिए हैं।

फुटबॉल फाइनल में ममता मॉडर्न स्कूल ने टैगोर इंटरनेशनल स्कूल, वसंत विहार को 2-0 से हराया। मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी लेखा चंद्रा रहे। विजेता टीम को 11 हजार रुपये का नगद पुरस्कार, ट्रॉफी तथा मैडल प्रदान किया गया। उपविजेता टीम को 7500 रुपये का नगद पुरस्कार, ट्रॉफी तथा मैडल प्रदान किया गया। बास्केटबॉल में ममता मॉडर्न स्कूल ने सेंट थॉमस स्कूल मंदिर मार्ग को 46-35 से हराया।

फाइनल की सर्वश्रेष्ठ खिलाडी हर्षिता रही। विजेता टीम को 7500 रुपये का नगद पुरस्कार, ट्रॉफी तथा मैडल प्रदान किया गया जबकि उपविजेता टीम को 5100 रुपये का नगद पुरस्कार, ट्रॉफी तथा मैडल प्रदान किया गया।