अहमदाबाद, यात्रियों की सुविधा के लिए और आगामी त्योहारी सीजन के दौरान अतिरिक्त यात्रियों के दबाव को कम करने के लिए बाड़मेर और यशवंतपुर स्पेशल वाया अहमदाबाद चलेंगी।
जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने सोमवार को बताया कि ट्रेन सं. 04806/04805 बाड़मेर– यशवंतपुर– बाड़मेर एसी स्पेशल एक्सप्रेस (साप्ताहिक): ट्रेन नंबर 04806 बाड़मेर – यशवंतपुर एसी स्पेशल एक्सप्रेस 16 अक्टूबर से प्रत्येक शुक्रवार को 03.45 बजे बाड़मेर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन शनिवार को 13.30 बजे अहमदाबाद आएगी। यह तीसरे दिन यानी रविवार को 03.15 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 04805 यशवंतपुर – बाड़मेर एसी स्पेशल एक्सप्रेस 19 अक्टूबर से हर सोमवार को 10.30 बजे यशवंतपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी तथा बुधवार को 05.20 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसी फर्स्ट क्लास, एसी 2 टीयर, एसी 3 टीयर कोच और पैंट्री कार शामिल होंगे।
यह ट्रेन बायटू, बालोतरा जंक्शन, समदड़ी, मोकलसर, जालोर, मोदरन, मारवाड़-भीनमाल, रानीवाड़ा, भिलड़ी जंक्शन, पाटन, महेसाणा, अहमदाबाद जंक्शन, आणंद, वड़ोदरा जंक्शन, अंकलेश्वर, सूरत, वापी, वसई रोड, कल्याण जंक्शन, पुणे जंक्शन, सोलापुर, बीजापुर, बगलकोट, बदामी, गडग जंक्शन, हुबली जंक्शन, दावणगेरे, अर्सिकेरे जंक्शन और टुमकुरु स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।