नयी दिल्ली, कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण का पता लगाने के लिए देशभर में पहली बार करीब नौ लाख नमूनों की जांच की गयी है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 17 अगस्त को देश भर में 8,99,664 नमूनों की जांच की गयी और इसके साथ ही अब तक जांच किये गये नमूनों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ के पार 3,09,41,264 हो गयी है। इस बीच देश में कोरोना परीक्षण लैब की संख्या बढ़कर 1,476 हो गयी है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 55,079 नये मामले सामने आने से अब तक संक्रमण के शिकार हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 27,02,742 हो गयी है हालांकि, 17 अगस्त को रिकाॅर्ड 57,937 संक्रमितों के रोगमुक्त होने और 876 मरीजों की माैत से संक्रमण के सक्रिय मामलों में 3,734 की गिरावट आयी है। देश भर में इस समय संक्रमण के 6,73,166 सक्रिय मामले हैं।