पूर्व मुख्यमंत्री का हुआ निधन,कुछ समय पहले कोरोना से थे संक्रमित

अहमदाबाद/नयी दिल्ली, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का आज यहां निधन हो गया।

वह 92 वर्ष के थे। आज सुबह सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया। कुछ समय पहले वह कोरोना से संक्रमित हो गये थे लेकिन वह ठीक हो गये थे। उन्हें 30 सितंबर को ही सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के दोबारा अध्यक्ष चुना गया था।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्री पटेल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और अपने शोक संदेश में उन्हें समाज के हर वर्ग के लिए काम करने वाला विलक्षण नेता बताते हुए कहा कि उन्होंने गुजरात एवं गुजरातियों के सशक्तीकरण के लिए समर्पित भाव से कार्य किया।

श्री मोदी ने कहा कि श्री पटेल ने जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने के लिए गुजरात के हर कोने की यात्रा की और आपातकाल का दृढ़ता से विरोध किया। किसानों के कल्याण के मुद्दे उनके दिल के करीब थे। एक विधायक, सांसद, मंत्री और मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने अनेक किसान कल्याण के कदम उठाए। उन्होंने अनेक युवा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया और सभी उनके स्नेहपूर्ण व्यवहार को पसंद करते थे। उनका निधन एक अपूरणीय क्षति है और आज हम सब बेहद दुखी हैं।

प्रधानमंत्री ने श्री पटेल के पुत्र भारत पटेल से फोन पर बात करके शोक संवेदना प्रकट की।

Related Articles

Back to top button