लखनऊ, पुलिस अभिरक्षा में हुई दशरथ पासी की मौत की जांच की मांग को लेकर, पूर्व मंत्री व एमएलसी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आज मुलाकात कर जांच की मांग की।
पुलिस अभिरक्षा में हुई दशरथ पासी की मौत की जांच की मांग को लेकर, फैजाबाद जनपद के कोटवा, थाना इनायत नगर के रिखीराम पासी पुत्र स्व0 चन्द्रबली पासी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर मांग पत्र दिया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद एवं सदस्य विधान परिषद श्रीमती लीलावती कुशवाहा उपस्थित रहीं।
रिखीराम पासी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को सम्बोधित मांग पत्र में दशरथ पासी को इनायत नगर पुलिस द्वारा फर्जी तरीके से गिरफ्तारी व प्रताड़ना करके इनायत नगर पुलिस की हिरासत में मार डालने एवं पुलिस के प्रभाव में पोस्टमार्टम करवा कर दाह संस्कार न करने देने के बाबत सम्बन्धित पुलिस कर्मचारियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुये आवश्यक जांच एवं कार्यवाही किये जाने में सहयोग का आग्रह है।