शामली, उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के वरिष्ठ नेता राजेश्वर बंसल ने शामली शुगर मिल में आने वाले गन्ना वाहनों के कारण हर रोज लगने वाले जाम से परेशान होकर यहां से पलायन करने का ऐलान किया है।
जिले में शोसल मीडिया पर वायरल वीडियों में पूर्व विधायक घर छोड़कर पलायन करने की बात कहते हुए इसके लिए शुगर मिल शामली में आने वाले गन्ना वाहनों के कारण हर रोज लगने वाले जाम को कारण बताया है। वीडियो में कहा कि वो परिवार सहित शामली से किसी अन्य स्थान पर पलायन कर रहे हैं। उन्होंने अपने घर के सामने बिकाऊ होने का बोर्ड भी लगा दिया है।
उन्होंने इस समस्या को दूर करने के नाम पर ही नगर पालिका परिषद के चुनाव में अपनी धर्मपत्नी अंजना बंसल को चेयरमैन पद के उम्मीदवार के रूप में खड़ा किया था तथा उसने भारी वोटों से विजय भी हासिल की। लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकल पाने के कारण अब उन्होंने परिवार सहित शामली से किसी अन्य स्थान पर पलायन करने का ऐलान किया है।
गौरतलब है कि शामली नगर में सर शादी लाल इंटरप्राइजेज के नाम से एक शुगर मिल स्थित है। जिसमे गन्ना पेराई सत्र के दौरान नगर में लगने वाले जाम के कारण नगरवासियों काे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।