Breaking News

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस को मिला राम मंदिर का प्रसाद

*FILE** New Delhi: In this file photo dated July 6, 2018, Justice Ranjan Gogoi during the farewell ceremony of Justice Adarsh Kumar Goel, at the Supreme Court in New Delhi . Chief Justice of India (CJI) Dipak Misra on Tuesday, Sep 04, 2018, sent a letter to the Central government recommending Justice Ranjan Gogoi as his successor. (PTI Photo/Ravi Choudhary) (PTI9_4_2018_000085A)

नयी दिल्ली , सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस को मिला राम मंदिर का प्रसाद मिल गया है।

उच्चतम न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को राज्यसभा के लिए नामित किया गया है।

गृह मंत्रालय ने सोमवार को इस आशय की अधिसूचना जारी की।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संविधान के अनुच्छेद 80 के खंड तीन के तहत प्रदत्त अपने आधिकारों का प्रयोग कर न्यायमूर्ति गोगोई को

मनोनीत किया है।

देश के 46वें मुख्य न्यायाधीश रहे न्यायमूर्ति गोगोई पिछले साल 17 नवंबर को पद से सेवानिवृत्त हुए थे।

मुख्य न्यायाधीश के रूप में उनका कार्यकाल करीब साढ़े 13 महीने का रहा।

उनकी अगुआई में गत वर्ष नौ नवंबर को पांच न्यायाधीशों की पीठ ने अयोध्या विवाद पर ऐतिहासिक फैसला दिया था।

न्यायमूर्ति गोगोई ने वर्ष 2001 में गौहाटी उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के तौर पर करियर की शुरुआत की थी।

इसके बाद उन्हें 2010 में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में स्थानांतरित कर दिया गया था।