आंखों के कैंसर का इलाज अब फोर्टिस हॉस्पिटल भी करेगा

गुरुग्राम, फोर्टिस गुरुग्राम आइ इंस्टीट्यूट ने आंखों के कैंसर की जांच और इलाज के लिए नया ऑक्यूलर ओंकोलॉजी क्लीनिक शुरू किया है, जहां आधुनिक तकनीक और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उपलब्ध है।
फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफएमआरआई), गुरुग्राम स्थित फोर्टिस आइ इंस्टीट्यूट ने आंखों के कैंसर के इलाज के लिए ऑक्यूलर ओंकोलॉजी क्लीनिक की शुरुआत की है। इस क्लीनिक में बच्चों और बड़ों, दोनों के आंखों के कैंसर की जांच, इलाज और देखभाल की पूरी सुविधा उपलब्ध है।
एक ही जगह पर पूरी देखभाल
आंखों का कैंसर भले ही कम होता हो, लेकिन अगर समय पर पता न चले तो यह आंखों की रोशनी और जीवन दोनों के लिए खतरा बन सकता है। इस नए क्लीनिक में मरीजों को एक ही जगह पर विशेषज्ञ डॉक्टर, आधुनिक मशीनें और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार इलाज की सुविधा मिलेगी।
यहां रेटिनोब्लास्टोमा, यूवियल मेलानोमा, कंजक्टाइवल कैंसर, ऑर्बिटल ट्यूमर और आंखों में फैलने वाले अन्य कैंसर का इलाज किया जाता है।
अनुभवी डॉक्टरों की टीम
इस क्लीनिक में ऑक्यूलर ओंकोलॉजिस्ट, रेटिना विशेषज्ञ, ऑक्यूप्लास्टी सर्जन, बच्चों के कैंसर विशेषज्ञ और रेडिएशन व मेडिकल ओंकोलॉजी के डॉक्टर मिलकर इलाज करते हैं। हर मरीज के लिए उसकी बीमारी के अनुसार व्यक्तिगत और सही इलाज योजना बनाई जाती है।
आधुनिक इलाज और तकनीक
क्लीनिक में:
एडवांस इमेजिंग और जांच
टार्गेटेड रेडिएशन थेरेपी
इंट्रा-आर्टेरियल कीमोथेरेपी
सर्जरी और आंखों की रीकंस्ट्रक्शन सुविधा
लंबे समय तक फॉलो-अप और देखभाल
जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।
विशेषज्ञों की राय
फोर्टिस आइ इंस्टीट्यूट की प्रमुख डॉक्टर डॉ. पारुल एम शर्मा ने कहा कि जागरूकता की कमी के कारण आंखों का कैंसर अक्सर देर से पकड़ में आता है। इस क्लीनिक का उद्देश्य है समय पर जांच, सही इलाज और बेहतर परिणाम सुनिश्चित करना।
एफएमआरआई, गुरुग्राम के फैसिलिटी डायरेक्टर श्री यश रावत ने बताया कि यह क्लीनिक समुदाय को अत्याधुनिक और विशेष आंखों के कैंसर की सुविधा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।





