औरैया, उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में रविवार को डीबीएल कम्पनी में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर काम करने वाले पांच श्रमिकों समेत 15 नये कोरोना पाॅजीटिव मरीज मिलने से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 298 हो गयी है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि आज आयी सैंपल रिपोर्ट में कोरोना के 15 नये मरीज पॉजिटिव पाये गये हैं। जिसमें दिलीप बिल्डकॉन कंस्ट्रक्शन लिमिटेड (डीबीएल) कम्पनी में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के जुआ कार्यालय में काम करने वाले पांच कर्मचारी शामिल हैं।
अन्य संक्रमितों में शहर के मोहल्ला तिलकनगर निवासी 30 वर्षीय युवक व 25 वर्षीय युवती, पढीन दरवाजा निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति, सत्तेश्वर निवासी 25 वर्षीय युवती, आवास विकास निवासी 49 वर्षीय महिला व नारायणपुर निवासी 40 वर्षीय युवक एवं ककोर निवासी 32 वर्षीय युवक, भाग्यनगर के बूड़ादाना निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति, कस्बा दिबियापुर निवासी 38 वर्षीय युवक व एनटीपीसी दिबियापुर निवासी 39 वर्षीय महिला शामिल है। जिनको दिबियापुर स्थित सम्बद्ध कोविड एल वन हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
जिले में अब तक कुल 298 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। वही स्वस्थ्य होने वालों संख्या 152 हो गयी है, 144 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक दो संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है।