संभल में चार और कोरोना संक्रमित, संख्या बढ़कर 116 पहुंची

संभल, उत्तर प्रदेश के संभल में बुधवार को चार कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 116 हो गई हैं।

एआरओ संजीव कुमार ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया है कि आज प्राप्त 151 सैंपल रिपोर्ट में 147 निगेटिव जबकि चार की पोजिटिव मिले हैं। इन संक्रमित मरीजों में संभल की लाडम सराय ,दीपा सराय, गुन्नौर इलाके के कुहेरा और धनीपुर गांव के रहने वाले है। सभी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button