Breaking News

बलिया में चार और कोरोना पॉजिटिव,संक्रमितों की संख्या पहुंची 70

बलिया, उत्तर प्रदेश के बलिया में बृहस्पतिवार को चार और कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 70 पहुंच गई है।

जिलाधिकारी हरिप्रताप शाही ने बताया कि आज प्राप्त रिपोर्ट में चार लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें से तीन मरीज एक ही परिवार के हैं। उन्होंने बताया कि इस परिवार में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पहले पाजिटिव आई थी। इसके बाद सभी सदस्यों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था।

उन्होंने बताया कि सभी मरीजों को एल-1 अस्पताल बसंतपुर में रखा गया है। उन्होंने बताया कि 59 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं और जिले में 11 एक्टिव मरीज हैं।