हमीरपुर, उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में गुरूवार को चार संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गयी है।
मुख्य चिकित्साधिकारी(सीएमओ) डाॅ0 आर के सचान ने यहां बताया कि जिले के गोहांड व सरीला ब्लाक में अभी तक ज्यादातर मरीज पाये जा रहे है। इन दोनों ब्लाको में गोहांड ब्लाक में 1190 और सरीला व्लाक में 2434 प्रवासी मजदूर दिल्ली व विभिन्न राज्यों से आकर रुके हुये है। गोहांड ब्लाक में बुआ भतीजी दिल्ली से यहा आये थे उनका आठ दिन पहले सैम्पिल जांच के लिये भेजा गया था।
उनकी रिपोर्ट आज पाॅजटिव मिली है। इसी प्रकार सरीला ब्लाक के पतखुरी गांव में और सरीला कस्वे में आज एक युवक की रिपोर्ट जांच मे पाॅजिटिव पायी गयी है। वही राठ कस्वे निवासी 60 वर्षीय वृद्धा जो कैंसर व कोरोना वायरस से पीडित थी उसकी कानपुर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी।