Breaking News

अखिलेश की नादानी से सत्ता से दूर हुई समाजवादी पार्टी- शिवपाल सिंह यादव

कानपुर , समाजवादी पार्टी  संरक्षक मुलायम सिंह यादव के अनुज शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि जनता सपा को दोबारा सत्तासीन करना चाहती थी लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की नादानी के चलते पार्टी सत्ता से दूर हो गई।

अखिलेश को बड़ा झटका- चुनाव लड़ेगा, शिवपाल का समाजवादी सेक्युलर मोर्चा

शिवपाल सिंह यादव  एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने कानपुर आए थे। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि पांच साल तक सपा ने अपने घोषणा पत्र के अनुसार काम किया जिसका फायदा समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचा और पूरी प्रदेश की जनता मन बना चुकी थी कि एक बार फिर सपा सरकार को मौका दिया जाय लेकिन चुनाव के ऐन वक्त अखिलेश यादव की नादानी के चलते पार्टी में पारिवारिक कलह हो गया जिससे पार्टी सत्ता से दूर हो गयी।

शहीद कैप्टन आयुष यादव के पिता ने केंद्र सरकार से पूछा-“आखिर कब तक ऐसे ही सैनिक मरवाते रहोगे?

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जनता को झूठे सब्जबाग दिखाकर अपने पक्ष में कर लिया जिसका परिणाम है कि सपा 47 सीटों तक सिमट कर रह गई। उन्होंने कहा कि अगर सपा में हम सब साथ होकर चुनाव लड़ते तो हर हाल में सपा सरकार की वापसी होती।

जवान ने मांगी दाल-रोटी, मोदी सरकार ने छीन ली रोजी-रोटी