जर्मनी के विश्व पुस्तक मेले में, गांधी पर विशेष पैविलियन
October 19, 2019
फ्रेंकफर्ट, जर्मनी के फ्रेंकफर्ट में आयोजित विश्व पुस्तक मेले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर भारतीय पैविलियन में ऐतिहासिक दांडी यात्रा को प्रदर्शित किया गया है जिसमें बापू के जीवन दर्शन के विभिन्न पक्षों को दर्शाया गया है।
पैविलियन में दांडी यात्रा के जरिए गांधी जी के जीवन दर्शन तथा अन्य कई पक्षों को दिखाया गया है। इस यात्रा में असंख्य लोगों को शामिल होते दिखाया गया है जो पुस्तक मेला में आने वाले युवाओं और बच्चों को विशेष रूप से आकर्षित कर रहा है।
फ्रेंकफर्ट में भारतीय महावाणिज्य दूत प्रतिभा पारकर ने बताया कि पूरी दुनिया गांधी जी की 150वीं जयंती मना रही है और उनके अहिंसा तथा सत्य के सिद्धांत पर जोर दिया जा रहा है। मेले में बापू के दिखाए रास्ते पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।
गौरतलब है कि फ्रेंकफर्ट पुस्तक मेला दुनिया का सबसे बडा पुस्तक मेला होता है और यह हर वर्ष अक्टूबर में आयोजित किया जाता है। इस बार यह मेला 16 से 20 अक्टूबर पर आयोजित किया गया है।