बिल्डर को धमकाने के आरोप में, गैंगस्टर दाऊद का साथी गिरफ्तार

मुंबई,  भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के साथी को ठाणे में एक बिल्डर को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसे मुंबई पुलिस ने जबरन उगाही के मामले में पहले भी गिरफ्तार किया था।

अधिकारी ने  बताया कि ठाणे पुलिस के जबरन उगाही रोधी प्रकोष्ठ ने बिल्डर सुरजीत रयॉन की शिकायत पर शनिवार को रियाज भाटी को गिरफ्तार किया।

महात्मा गांधी के ‘हे राम’ और ‘जय श्रीराम’ में क्या फर्क है ?

उन्होंने बताया कि रयॉन ने भाटी, 1993 में हुए सिलसिलेवार विस्फोट के सरकारी गवाह उस्मान खान, अफगान बाबू खान, असलम शेख और कमाल जदवानी के खिलाफ शिकायत की थी।

अधिकारी के मुताबिक, रयॉन ने पुलिस को बताया कि उसे 2012 में महाडा से अंधेरी स्टेडियम वियू सोसाइटी के पुन: विकास का अनुबंध मिला था, जिसके बाद उसने जदवानी को साझेदार बनाया।

केन्द्र सरकार के सरकारी कर्मचारियों को मिला ये बड़ा तोहफा….

अधिकारी ने शिकायत के हवाले से बताया, ‘‘ जदवानी ने भाटी और अफगान खान को परियोजना में साझेदार बनाया। इसके बाद उन्होंने रयॉन पर परियोजना को छोड़ने का दबाव बनाना शुरू कर दिया और उन्होंने रयॉन को एक फ्लैट तथा एक करोड़ रुपये नकद देने का वादा किया। रयॉन ने दावा किया कि भाटी और अफगान खान ने 4500 वर्ग फुट परियोजना को 50 करोड़ रुपये में हड़प लिया।’’

अधिकारी ने बताया कि रयॉन ने आरोप लगाया कि जब वह परियोजना छोड़ने के लिए राज़ी नहीं हुआ तो दोनों ने उसकी बात भगोड़े गैंगस्टर छोटा शकील से कराई।

कुएं से अचानक आने लगी रहस्यमयी आवाज,डर के मारे लोगों ने छोड़ा घर

ठाणे एईसी के वरिष्ठ निरीक्षक राजकुमार कोथमिरे ने बताया, ‘‘ रयॉन ने भाटी, उस्मान खान, अफगान खान, असलम शेख और कमाल जदवानी के खिलाफ पहले एक लिखित शिकायत दी थी लेकिन प्राथमिकी 2018 में दर्ज की गई थी। भाटी सत्र और उच्च न्यायालय से राहत पाने में नाकाम रहा और हमने उसे गिरफ्तार कर लिया।’’

उन्होंने बताया कि जदवानी पहले ही परियोजना से हट चुका है लेकिन उस्मान, अफगान और असलम की भूमिका की जांच की जा रही है।

राष्ट्रपति ने ‘हड्डी-पसली तोड़ने’ की दी चेतावनी…..

उन्होंने बताया कि भाटी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 387 (जबरन उगाही), 388 (धमकाना कर उगाही करना) और 363 (अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया है। 19 अक्टूबर तक उसकी पुलिस हिरासत दी गई है।

जुलाई में मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने उसे मुंबई किक्रेट एसोसिएशन का सदस्य बनाने के लिए फर्जी हस्ताक्षर करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

पीएम मोदी की भतीजी से लूट मामले में एक गिरफ्तार, सारा सामान भी बरामद

इन सरकारी कर्मचारियों का बढ़ा वेतन…..

रिलायंस जियो ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका…..

हाईकोर्ट का चौंकाने वाला फैसला, प्रेमिका से बेवफाई अपराध नहीं

शादी में इस तरह से डांस करना पड़ा भारी,हुए गिरफ्तार….

एक बकरी की मौत इस कंपनी को पड़ी भारी, सरकार को भी हुआ नुकसान

खुशखबरी,सरकार ने पेंशन के नियमों मे किया ये बड़ा बदलाव….

इस स्कूल में ‘भारत माता की जय बोलने पर बच्चों को पीटा

Related Articles

Back to top button