लखनऊ, अब हर खास और आम स्वच्छ भारत अभियान से जुड़कर अपना योगदान दे सकता है । वह अभियान को सफल बनाने के लिये अपने सुझाव देकर पुरस्कार भी पा सकता है।
सहारनपुर नगर निगम ने स्वच्छ इनोवेटिव, टेक्नालाजी चैलेंज पुरस्कार योजना शुरू की है। यदि आपके पास गीले व सूखे कूड़े कचरे के प्रबंधन एवं उसकी निगरानी हेतु यदि आपके पास कोई इनोवेटिव आईडिया है तो आज ही उसे सहारनपुर नगर निगम को भेजें और पुरस्कार पायें।
इसके लिये 6 विषय भी निर्धारित किये गयें हैं जिन पर आप अपने सुझाव दे सकतें हैं। ये विषय हैं- सालिड वेस्ट मैनेजमेंट, रिटूज्ड वाटर , सोशल इंक्ल्यूजन, जीरो डम्प, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट, ट्रांसपरेंसी। सुझाव भेजने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है।