
सहारनपुर नगर निगम ने स्वच्छ इनोवेटिव, टेक्नालाजी चैलेंज पुरस्कार योजना शुरू की है। यदि आपके पास गीले व सूखे कूड़े कचरे के प्रबंधन एवं उसकी निगरानी हेतु यदि आपके पास कोई इनोवेटिव आईडिया है तो आज ही उसे सहारनपुर नगर निगम को भेजें और पुरस्कार पायें।
इसके लिये 6 विषय भी निर्धारित किये गयें हैं जिन पर आप अपने सुझाव दे सकतें हैं। ये विषय हैं- सालिड वेस्ट मैनेजमेंट, रिटूज्ड वाटर , सोशल इंक्ल्यूजन, जीरो डम्प, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट, ट्रांसपरेंसी। सुझाव भेजने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है।