Breaking News

पुलिस की बिना अनुमति नहीं रखी जाएंगी देवी प्रतिमाएं

कुशीनगर ,उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पुलिस की अनुमति के बिना दुर्गा प्रतिमायें नहीं रखी जायेगी । पुलिस ने आज साफ कहा कि प्रशासन की अनुमति लेकर ही दुर्गा पंडाल सजाने और देवी प्रतिमाएं रखी जा सकती हैं ।

सरकार की ओर से मिली गाइडलाइन के अनुसार, सार्वजनिक स्थान पर प्रतिमाएं स्थापित नही होंगी। दुर्गा पंडाल से जुड़े आयोजकों को कोविड से जुड़े नियमों का पालन करना होगा। प्रतिमा विसर्जन के दौरान भी दुर्गा पंडाल से जुड़े आयोजक जुलूस नहीं निकलेगे । पंडाल के भीतर तेज गति से साउंड नहीं बजेंगे।

गाइडलाइन के दिशा निर्देश की अगर किसी ने भी अवहेलना की तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने चेताया है कि किसी के बहकावे में आकर मनमानी न करें। इस तरह के लोगों पर पुलिस कड़ी नजर रखेगी।