लिवाली से सोना और चांदी के दामों में मजबूती


इंदौर, स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना में भाव 150 रुपये तथा चांदी के भाव 275 रुपये प्रति किलोग्राम की मजबूती लिए बताए गए। कारोबार में सोना ऊंचे में 35600 रुपये प्रति10 ग्राम व चांदी 38600 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी।