वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में रही तेजी के कारण, सोना चमका व चांदी उछली
July 14, 2019
नयी दिल्ली , वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में रही तेजी के कारण, सोना चमका व चांदी उछली। वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में रही तेजी के बल पर बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये उछलकर 35,570 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया।
वहीं, चाँदी 400 रुपये की साप्ताहिक बढ़त लेकर 39,200 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। बजट में सोने तथा अन्य बेशकीमती धातुओं पर सीमा शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत कर दिये जाने के बाद माेदी सरकार के कार्यकाल में पहली बार सोना 35 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के पार पहुंचा है।
विदेशों में गत सप्ताह सोने-चाँदी पर तेजी रही। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, वहाँ सोना हाजिर 10.10 डॉलर की साप्ताहिक बढ़त लेकर 1,415.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा 9.00 डॉलर बढ़कर सप्ताहांत पर कारोबार समाप्त होते समय 1,406.70 डॉलर प्रतिशत औंस बोला गया। चाँदी हाजिर 0.17 डॉलर चढ़कर 15.20 डॉलर प्रति औंस पर रहा।