Breaking News

सोने के भाव में भारी गिरावट, चांदी में आया उछाल

नई दिल्ली,  कमजोर वैश्विक रुख और ज्वैलर्स की कमजोर मांग के कारण आज राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली है। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार, सोने में आज 165 रुपये की गिरावट आई और भाव 35,630 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए। वहीं, चांदी में आज उछाल देखने को मिला।

इस मशहूर टीवी शो में नजर आएंगे पीएम मोदी…

आखिर गोविंदा को क्यों करनी पड़ी दूसरी शादी….

राष्ट्रीय राजधानी में आज चांदी में 370 रुपये की तेजी देखने को मिली, जिससे भाव 41,900 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। कारोबारियों के अनुसार, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का कारोबारियों द्वारा लिवाली बढ़ने से भाव में यह तेजी आई। वैश्विक स्तर की बात करें, तो आज न्यूयॉर्क में सोना गिरावट के साथ 1,437.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा, वहीं चांदी भी गिरावट के साथ 16.22 डॉलर प्रति औंस पर रही।

पानी पीने के बाद खाली बोतल फेंके नहीं, इनको दें, मिलेंगे पांच रुपये….

समुद्र में मिला हजारों साल पुराना मंदिर….

ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में आज 99.9 फीसद शुद्धता वाला सोना 165 रुपये की गिरावट के साथ 35,630 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना भी 165 रुपये की ही गिरावट के साथ 35,460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं, गिन्नी सोने की कीमत आज 27,500 रुपये प्रति 8 ग्राम पर स्थिर रही।

यहां रहेंगे तो मिलेगा मुफ्त में बंगला, लाखों रुपए और नौकरी भी….

पीएम मोदी इस खास मित्र से मिलकर हुए बेहद खुश,शेयर की फोटो,

उधर चांदी की बात करें, तो चांदी के भाव में आज शुक्रवार को 370 रुपये की भारी बढ़त दिखाई दी, जिससे इसका भाव 41,900 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। वहीं, साप्ताहिक डिलिवरी वाली चांदी में 484 रुपये की बढ़त आई, जिससे इसके भाव 41,054 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए। उधर चांदी के सिक्कों की लिवाली कीमत 84,000 रुपये प्रति सैकड़ा और बिकवाली कीमत 85,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रही।

योगी सरकार हर जरूरतमंद तक ऐसे पहुंचाएगी खाना…

इस पालतू कुत्ते को खोजने वाले को मिलेगा फ्लैट, जमीन और वर्कशॉप

यहां पर कूड़ा-कचरा लाओ, और भरपेट खाना खाओ….

इस होटलों में मटन के नाम पर परोसा जा रहा कुत्तों का मांस…..