मुंबई , विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में बढ़त के बीच घरेलू स्तर पर मंगलवार को सोने-चाँदी में तेजी देखी गई।
मल्टी कॅमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोना वायदा 373 रुपये यानी 0.72 प्रतिशत चढ़कर 52,060 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया। सोना मिनी 0.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,093 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा।
चाँदी वायदा भी 605 रुपये यानी 0.88 प्रतिशत की मजबूती के साथ 69,570 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चाँदी मिनी 0.84 प्रतिशत की तेजी के साथ 69,512 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।
अमेरिकी डॉलर में नरमी से विदेशों में पीली धातु में मजबूती देखी गई। सोना हाजिर 4.1 डॉलर चमककर 1,967 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। चाँदी हाजिर 0.17 डॉलर प्रति औंस की मजबूती के साथ 27.48 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गई। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 11.70 डॉलर चढ़कर 1,975.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया।