Breaking News

सोने की कीमत में आई भारी गिरावट,जानिए दाम

नयी दिल्ली, दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर रहा सोना आज 270 रुपये लुढ़ककर 45,410 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। चाँदी लगातार दूसरे दिन चढ़ती हुई 350 रुपये चमककर एक सप्ताह से अधिक के उच्चतम स्तर 48,350 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी।

सोना स्टैंडर्ड 270 रुपये की गिरावट के साथ 54,410 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही नरमी के साथ 45,240 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 31,500 रुपये प्रति इकाई पर अपरिवर्तित रही।

सोने के विपरीत चाँदी हाजिर 350 रुपये चमककर 48,350 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी जो 27 फरवरी के बाद का उच्चतम स्तर है। चाँदी वायदा 90 रुपये टूटकर 46,969 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली 10-10 रुपये फिसलकर क्रमश: 960 रुपये और 970 रुपये प्रति इकाई के भाव बिके।