Breaking News

गूगल ने सांता क्लॉस को लेकर किया बड़ा खुलासा……

लाल-सफेद कपड़ों में बड़ी-सी श्वेत दाढ़ी और बालों वाले, कंधे पर गिफ्ट्स से भरा बड़ा-सा बैग लटकाए, हाथों में क्रिसमस बेल लिए सांता को तो आप जरूर जानते होंगे. क्रिसमस पर आप इनसे मिलें भी होंगे या फिर टीवी अखबारों में इन्हें देखा होगा. बच्चों के प्यारे सांता जिन्हें क्रिसमस फादर भी कहा जाता है हर क्रिसमस पर बच्चों को चॉकलेट्स, गिफ्ट्स देकर बच्चों की मुस्कुराहट का कारण बन जाते हैं।

बिग बॉस 13 इस वजह से छोड़ देंगे सलमान खान..?

क्रिसमस की सुबह मिलने वाला गिफ्ट भी उन्हें असली सांता क्लॉस द्वारा दिया गया तोहफा लगता था. परन्तु अब गूगल के जमाने में बच्चे अपनी हर जिज्ञासा का जवाब ढूंढ़ लेते हैं. गूगल आज के बच्चों को सांता क्लॉस की हकीकत बता रहा है.

ब्रिटिश अखबार डेलीमेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर के लाखों बच्चे सांता क्लॉस की हकीकत जान चुके हैं. उन्हें इस बात का इल्म हो चुका है कि सांता क्लॉस एक काल्पनिक चरित्र है. गूगल पर बच्चे जब यह सर्च कर रहे हैं कि क्या सांता हकीकत है तो उन्हें इसका उत्तर मिल रहा है. गूगल बच्चों से कुछ छिपा नहीं रहा.

इन सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, मोदी सरकार ने किया ये ऐलान

गूगल पर ‘is santa real’ सर्च करने पर जो पहली रिपोर्ट आ रही है वो Quartz वेबसाइट की है. इसकी पहली लाइन यह है कि ‘व्यस्क होने के नाते जैसा कि हम जानते हैं कि सांता असल में नहीं है’. क्वार्टज बच्चों के माता-पिता को बच्चों के सामने सांता की हकीकत का खलासा कैसे करें इसका सुझाव देता है. गूगल अपने सर्च में सबसे पहले क्वार्ट्ज के इसी लेख को सबसे ऊपर दिखा रहा है.

डॉ.भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर टीवी सीरीज, 17 दिसंबर से एंड टीवी पर प्रसारित

राईज़ एट सेवेन में टेक्निकल सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के निदेशक स्टीफन केनवर्इट कहते हैं कि Google क्वार्ट्ज पर इस लेख को नंबर 1 परिणाम के रूप में सूचीबद्ध कर रहा है जो कि डोमेन के अधिकार और सामग्री की विश्वसनीयता पर आधारित है. Google के एल्गोरिदम उस उत्तर को चुनते हैं जो खोजे गए प्रश्न का सबसे अच्छा उत्तर देता है.

2000 रुपये का नोट होने वाला हैं बंद..? सरकार ने संसद में दिया बड़ा बयान

हालांकि यही टर्म जब वॉयस सर्च टेक्नॉलॉजी से खोजी जाती है तो परिणाम कुछ और हैं. इस क्वैरी के जवाब में एलेक्सा कहती है “All I know is that someone has been eating mince pies and Father Christmas looks like the type”. गूगल पर सर्च किए जा रहे डेटा से पता चलता है कि लोग सांता की उम्र को लेकर भी खासे उत्सुक हैं.