लाल-सफेद कपड़ों में बड़ी-सी श्वेत दाढ़ी और बालों वाले, कंधे पर गिफ्ट्स से भरा बड़ा-सा बैग लटकाए, हाथों में क्रिसमस बेल लिए सांता को तो आप जरूर जानते होंगे. क्रिसमस पर आप इनसे मिलें भी होंगे या फिर टीवी अखबारों में इन्हें देखा होगा. बच्चों के प्यारे सांता जिन्हें क्रिसमस फादर भी कहा जाता है हर क्रिसमस पर बच्चों को चॉकलेट्स, गिफ्ट्स देकर बच्चों की मुस्कुराहट का कारण बन जाते हैं।
बिग बॉस 13 इस वजह से छोड़ देंगे सलमान खान..?
क्रिसमस की सुबह मिलने वाला गिफ्ट भी उन्हें असली सांता क्लॉस द्वारा दिया गया तोहफा लगता था. परन्तु अब गूगल के जमाने में बच्चे अपनी हर जिज्ञासा का जवाब ढूंढ़ लेते हैं. गूगल आज के बच्चों को सांता क्लॉस की हकीकत बता रहा है.
ब्रिटिश अखबार डेलीमेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर के लाखों बच्चे सांता क्लॉस की हकीकत जान चुके हैं. उन्हें इस बात का इल्म हो चुका है कि सांता क्लॉस एक काल्पनिक चरित्र है. गूगल पर बच्चे जब यह सर्च कर रहे हैं कि क्या सांता हकीकत है तो उन्हें इसका उत्तर मिल रहा है. गूगल बच्चों से कुछ छिपा नहीं रहा.