नई दिल्ली, सरकार ने फेस्टिवल अडवांस दोगुना कर दिया है। सरकार की तरफ से इसे पांच हजार से बढ़ाकर दस हजार कर दिया गया है। सरकार ने इससे पहले 2012 में फेस्टिवल एडवांस 2000 रुपए से बढ़ाकर 5000 रुपए किया था।
तमिलनाडु सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों और अन्य सभी नॉन टीचिंग स्टाफ, एडेड एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन का फेस्टिवल एडवांस 5000 हजार से बढ़ाकर 10000 हजार कर दिया गया है। फेस्टिवल एडवांस की सुविधा सरकार अपने कर्मचारियों को मुहैया कराती है। इसे कर्मचारी अपनी सुविधानुसार मासिक सैलरी में एडजस्ट करा सकते हैं। प्राइवेट कंपनियों में भी एडवांस सैलरी का प्रावधान होता है।
तमिलनाडु में कर्मचारियों को 2017 से 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक वेतन मिल रहा है। इससे कर्मचारियों का मासिक वेतन लगभग 20% तक बढ़ गया है। इसके लागू होने से कर्मचारियों के वेतन में 6100 रुपए से लेकर 15700 रुपए तक का इजाफा हुआ है। बता दें कि राज्य में करीब 10 लाख सरकारी कर्मचारी व पेंशनर हैं।