इन सरकारी कर्मचारियों को जल्द मिलेगी ये बड़ी खुशखबरी
May 15, 2019
नई दिल्ली, इन सरकारी कर्मचारियों को जल्द ये बड़ी खुशखबरी मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों की मूल तनख्वाह में जल्द ही इजाफा कर सकती है। कहा जा रहा है कि नई सरकार बनने के बाद वेतन बढ़ोतरी के फैसले पर आखिरी मुहर लगाई जाएगी, जिससे सीधे तौर पर लाखों केंद्रीय कर्मचारी लाभान्वित होंगे। बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों 26 हजार रुपए मूल वेतन किए जाने की मांग कर रहे हैं।
केंद्र की ओर से यह कदम भारत संचार निगम लिमिटेड के कर्मचारियों की लंबे समय से वेतन बढ़ोतरी, प्रमोशन और पेंशन में संशोधन किए जाने की मांग के बाद उठाया गया है। हालांकि, अनुमान जताया गया है इस वेतन बढ़ोतरी से सरकारी खजाने पर नौ हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ बढ़ जाएगा।
इससे पहले, सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के डियरनेस अलाउंस और डियरनेस रिलीफ में तीन फीसदी तक के इजाफे का ऐलान किया था। मोदी सरकार ने इसके अलावा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय कर्मचारियों को इन्सेंटिव देने को लेकर भी संकेत दिए थे। जानकारी के मुताबिक, नौकरी के दौरान उच्च शिक्षा से जुड़ी डिग्री हासिल करने वाले कर्मचारी इस इन्सेंटिव पाने के योग्य होंगे।