नई दिल्ली, सरकार ने कर्मचारियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते (डीए) में 3.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। इंडियन बैंक्स एसोसिएशन ने इसका आदेश भी जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक महंगाई भत्ते में की गई बढ़ोतरी अगस्त-अक्टूबर क्वार्टर के लिए है।
अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (एआईसीपीआई) के आंकड़ों के मुताबिक इस साल जून में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 7212.98, अप्रैल में 7121.68 और मई यह बढ़कर 7167.33 था। इन आंकडों पर गौर करने के बाद सरकार ने डीएम में 3.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का फैसला किया।
इस आदेश के बाद अब कर्मचारियों की सितंबर महीने की सैलरी बढ़कर आएगी। ऐसे में दशहरे से पहले और त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले कर्मचारियों को सरकार की तरफ से यह बड़ी सौगात दी गई है। बता दें कि हर छह महीने पर सरकार महंगाई भत्ते की समीक्षा करती है।