Breaking News

सरकार ने उद्योगों को जानकारी देने का पोर्टल ‘बिजनेस इम्यूनिटी प्लेटफार्म’ बनाया

नयी दिल्ली ,  सरकार के इन्वेस्ट इंडिया मिशन ने देश दुनिया के निवेशकों और उद्योगों को कोरोना वायरस के संकट से निपटने की भारत की तैयारियों की जानकारी देने के लिये एक पोर्टल ‘बिजनेस इम्यूनिटी प्लेटफार्म’ की स्थापना की है।

कोरोना से लड़ने के उपाय बताने की ऑनलाइन प्रतियोगिता, जीतें 7 लाख का इनाम

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस पोर्टल पर 80 हजार लोग आ चुके हैं. इनमें भारत और 40 अन्य देशों के लोग शामिल हैं। यह पोर्टल 21 मार्च को जारी किया गया था। पोर्टल से दुनियाभर के 2000 से ज्यादा निवेशक और उद्योग जुड़ चुके है।
यह पोर्टल निवेशकों और उद्योगों को कोरोना से निपटने की तैयारियों और उपलब्ध संसाधनों की जानकारी वास्तविक समय में उपलब्ध कराता है।

राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को देखते हुए, बीएस-4 वाहनों की बिक्री के लिए मिली मोहलत

पोर्टल पर कोरोना वायरस से निपटने के लिये जारी की गयी केंद्र और राज्य सरकारों की अधिसूचनायें मौजूद हैं। इस पर निवेशक और कारोबारी मांग और आपूर्ति से संबंधित समस्याओं का समाधान भी पा सकते हैं।
पोर्टल पर मांग और आपूर्ति को जोड़ने का प्रावधान भी किया गया है. यह छोटे उद्योगों और स्टार्टअप को विशेष रूप से मदद करता है। इस पर कारोबारी अपने अनुभव भी साझा कर सकते हैं।

सौराष्ट्र क्रिकेट संघ ने राहत कोष में दिए 42 लाख रुपये