बिहार रेल हादसा में लोगो की हुई मौत पर सरकार ने किया मुआवजे का एलान…
February 3, 2019
पटना, बिहार के हाजीपुर में रविवार की सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। जहां आनंदविहार-राधिकापुर सीमांचल एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। बताया जा रहा है कि यह हादसा हाजीपुर-बछ़वाड़ा रेल सेक्शन के बीच सहदोई स्टेशन के पास हुआ। इस घटना में 7 लोगों की मौत हो गई है वहीं कई लोग घायल हो गए हैं। बचाव टीम मौके पर पहुंच चुकी है।
पीयूष गोयल ने हादसे में मृत और घायलों के लिए मुआवजे का एलान किया है. पीयूष गोयल दफ्तर द्वारा ट्वीट के अनुसार, हादसों में मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये का मुआवजा, गंभीर रुपये घायलों के लिए 1 लाख रुपये व मामूली रुप से घायल लोगों को 50 हजार सहायता राशि का ऐलान किया गया. इसके अलावा घायलों के इलाज का खर्चा भी रेलवे द्वारा वहन किया जाएगा.
बता दें कि ट्रेन नम्बर 12487 जोगबनी से आनंद विहार स्टेशन तक जाती है। हादसे में एसी के तीन डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हाजीपुर में सीमांचल एक्सप्रेस के दुर्घटना को लेकर फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर सवेरे से मचा अफ़रा तफरी। परिजनों के हाल चाल जानने और हेल्प लाइन से मदद को ले स्टेशन पहुंचकर सीटीआई एसएन चौधरी और प्रीति कुमारी से ली जानकारी।
कई ने अपने परिजनों से तो कई ने हेल्पलाइन का लिया सहारा। जोगबनी से आनंद विहार दिल्ली जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस शनिवार की रात 8.25 बजे फारबिसगंज स्टेशन से खुली थी। फारबिसगंज से कुल 92 एसी और स्लीपर के यात्री चढ़े थे, जबकि 600 के करीब जेनरल बोगी में थे यात्री। अधिकांश यात्री कुम्भ से जुड़े थे।