सरकार ने सभी चार पहिया वाहनों के लिए फास्ट टैग किया जरूरी

नयी दिल्ली , सरकार ने अगले साल एक जनवरी से सभी चार पहिया वाहनों के लिए टोल प्लाजा पर फास्ट टैग से भुगतान को अनिवार्य कर दिया है।

सड़क परिवहन मंत्रालय ने शनिवार को यहां एक विज्ञप्ति में कहा कि इस संबंध में छह नवंबर को एक अधिसूचना जारी की गई है। राष्ट्रीय परमिट वाले वाहनों के लिए पिछले वर्ष एक अक्टूबर से ही फास्ट टैग को जरूरी कर दिया गया था।

मंत्रालय ने कहा की टोल प्लाजा पर डिजिटल भुगतान को अनिवार्य करने के तहत सभी नए वाहनों में पहले से ही फास्ट टैग लगाने को ज़रूरी किया गया है और थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के लिए भी व्यवस्था की गई है कि यदि वाहन पर फास्टैग से जुड़ा नहीं होगा तो उसका इंश्योरेंस नहीं किया जाए।

इसी तरह से फास्ट टैग फिट किये बिना वाहनों का लाईसेंस नवीकरण (रिन्यू) नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button