Breaking News

राज्यपाल ने होली मिलन समारोह किया निरस्त

लखनऊ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद अब उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी नौ मार्च को होने वाले होली मिलन समारोह को निरस्त कर दिया है।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने यह फैसला देश में फैलते कोरोना वायरस के मद्देनजर लिया है। नौ मार्च को होने वाले होली मिलन समारोह को निरस्त कर दिया है।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने होली के अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों एवं नागरिकों से नौ मार्च को होने वाले होली मिलन कार्यक्रम को कैरोना वायरस फैलने के कारण निरस्त कर दिया है।

गौरतलब है कि राज्यपाल हर साल होली के अवसर पर अधिकारियों एवं आम नागरिकों से भेंट कर बधाइयों का आदान प्रदान करती हैं।