 नयी दिल्ली, राष्ट्रीय नवाचार फाउंडेशन (एनआईएफ) ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आम लोगों को शामिल करते हुये उनसे संक्रमण रोकने,
नयी दिल्ली, राष्ट्रीय नवाचार फाउंडेशन (एनआईएफ) ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आम लोगों को शामिल करते हुये उनसे संक्रमण रोकने, 
लोगों तक लॉकडाउन के दौरान जरूरी आपूर्ति पहुँचाने और रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाने के बारे में नवाचारी सुझाव आमंत्रित किये हैं।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के स्वायत्त संस्थान एनआईएफ ने इसे ‘चैलेंज कोविड-19 कॉम्पिटिशन’ (सी3) नाम दिया है। 
इसके तहत संक्रमण रोकने के बारे में नये नवाचारी सुझाव आमंत्रित किये गये हैं। 
ये सुझाव हाथों, शरीर, घर के सामान, सार्वजनिक स्थलों आदि को विसंक्रमित करने, दिव्यांगों और बुजुर्गों तक अनिवार्य सामानों की आपूर्ति, 
लॉकडाउन के दौरान घरों में लोगों को सकारात्मक रूप से व्यस्त रखने, स्वास्थ्यकर भोजन, रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाने आदि के तरीकों के बारे 
में हो सकते हैं।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव आशुतोष शर्मा ने कहा कि सी3 चैलेंज से न सिर्फ लोगों में जागरूकता आयेगी,
 इससे लोग भी कोरोना को फैलने से रोकने में अपना योगदान दे सकेंगे।
 इस चैलेंज में हिस्सा लेने के लिए एनआईएफ की वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध है।