रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वी.के. यादव को मिला सेवा विस्तार
January 1, 2020
नई दिल्ली, सरकार ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वी.के. यादव की सेवा अवधि एक साल बढ़ाने का निर्णय लिया है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने मंगलवार को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी के यादव
की और एक साल के लिए इस पद पर पुनर्नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
वी के यादव ने अश्विनी लोहानी के बाद इस पद का कार्यभार संभाला था।
लोहानी दिसंबर 2018 में इस पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
वी के यादव मूलत इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स की भारतीय रेल सेवा के 1980 बैच से हैं।
#extension of service #Great pleasure #Railway Board Chairman #V.K. Yadav 2020-01-01