नयी दिल्ली, केंद्र सरकार ने गुरु नानक के नाम पर कपूरथला से तरन तारन के नजदीक तक जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग का
नाम श्री गुरु नानक देव जी मार्ग करने का फैसला किया है।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने ट्वीट किया श्पंजाब के कपूरथला से तरन तारन के नजदीक गोविंदवाल साहिब तक नया राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 703
ए , बनाया गया है और इसका नाम श्री गुरु नानक देव जी मार्ग रखा गया है।
इस साल नवंबर में गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाट्य वर्ष है।
नवंबर से इसके मद्देनजर प्रकाश पर्व मनाया जाएगा जो एक साल तक चलेगा।
Back to top button