रियाद, सऊदी अरब के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष की हज के दौरान पवित्र स्थल से कोरोना वायरस का कोई मामले सामने नहीं आया है। तीर्थयात्रियों ने हज की रिवाज पूरी होने के बाद मक्का से विदाई ली। प्रशासन ने हज के मद्देनजर तीर्थयात्रियों के लिए सभी प्रासंगिक सुविधाएं प्रदान की थीं।
कोरोना को देखते हुए न केवल तीर्थयात्रियों की संख्या को बहुत सीमित रखा गया है बल्कि आने वाले तीर्थयात्रियों के जत्थे में 20 से ज्यादा लोगों को नहीं रखा गया है।
सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि कोरोना के 1,258 नये मामले सामने आये जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 280,093 हो गई है जबकि पिछले 24 घंटों में 32 मौतें हुई हैं जिससे कुल मौतों की संख्या बढ़कर 2,949 हो गई है।