Breaking News

जागरण फिल्म फेस्टिवल में दूसरे दिन ‘नाम शबाना’ की स्क्रीनिंग

नई दिल्ली, जागरण फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन  मनोज वाजपेयी बॉलीवुड की नाराजगी को साझा करने वाली फिल्म ‘नाम शबाना’ की विशेष स्क्रीनिंग के लिए आए। उनके अलावा तनिष्ठा चटर्जी ने भी दूसरे दिन दर्शकों को आकर्षित किया। तनिष्ठा अपनी फिल्म डॉक्टर रख्माबाई के लिए आयीं थी। दूसरे दिन उरुग्वे, अल्जीरिया और सूडान के राजदूत ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

दूसरे दिन फिल्मी दुनिया की चर्चित हस्तियों पर बायोग्राफी लिख चुके कई लेखक पहुंचे, जिनमें यासेर उस्मान, असीम छाबड़ा, उदयन मित्रा, पूनम सक्सेना और प्रकाश के रे जैसे प्रमुख नाम शामिल थे। फेस्टिवल के दूसरे दिन हिंदी मीडियम, पर्पल हॉरीजन्स, होर्सेस ऑफ गॉड, डॉक्टर रख्माबाई, ‘नाम शबाना’, अचानक, धारावी, द बेंच, नीरजा, शार्लेट, मेरा नाम जोकर, द नैरो फ्रेम ऑफ मिडनाइट सहित क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर की जीवनी पर आधारित सचिन-ए बिलियन ड्रीम्स की स्क्रीनिंग हुई।

फिल्म के अलावा कॉफी टेबल सत्र, जागरण शॉर्ट्स, मास्टरक्लास अन्य आकर्षण थे। इस वर्ष जेएफएफ द्वारा मोरक्को को कंट्री पार्टनर बनाए जाने पर किंगडम ऑफ मोरक्को के राजदूत मोहम्मद मलीकी ने हर्ष जताते हुए कहा कि फेस्टिवल में हमारे देश की लगभग 12 फिल्में दिखायी जायेंगी, जिससे भारत के लोग हमारे बारे में और ज्यादा जान पाएंगे। मौके पर जागरण के दैनिक जागरण के ब्रैंड एंड स्ट्रैटजी डेवलपमेंट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, बसंत राठौर ने बताया कि फेस्टिवल में विभिन्न श्रेणियां हैं जिनमें नॉलेज सीरीज, रेट्रोस्टपेक्टिव सेक्शन, शॉर्ट फिल्म सेक्शन आकर्षण का केन्द्र हैं।