मतदान के साथ, क्रिकेटर हरभजन सिंह ने दिया ये बड़ा संदेश
May 19, 2019
जालंधर, लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने आज सुबह गढ़ा क्षेत्र के एक बूथ पर मतदान किया। स्पिनर ने मतदाताओं से अपील की कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर न चूकें।
उन्होेंने कहा कि यूथ देश की ताकत होती है उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब में बहुत विकास की जरूरत है। लोग अपने मतदान का प्रयोग कर एक अच्छी सरकार लाएं जो राज्य में बच्चों के लिए शिक्षा तथा खेल क्षेत्र में सुधार के लिए काम करे।
हरभजन ने कहा कि जालंधर और देश में प्रतिभा की नहीं बल्कि इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी है। उन्होंने कहा कि राजनीति में प्रवेश करने की उनकी कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि राजनीति में बहुत सारे अनुभवी लोग हैं इसलिए मेरे पास राजनीति में आने की कोई योजना नहीं है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले चर्चा थी कि भारतीय जनता पार्टी ने 38 साल के क्रिकेटर से अमृतसर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए संपर्क किया था।