Breaking News

कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने क्यों दिया इस्तीफा ?

नयी दिल्ली,  कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे दिया है।

श्री रावत ने  बताया कि वह असम के प्रभारी महासचिव रहे हैं और राज्य में पार्टी को सिर्फ तीन सीटों पर जीत हासिल हुई है।

उन्हें कम से कम आठ सीटों पर पार्टी की जीत की उम्मीद थी।

उन्होंने कहा कि असम के प्रभारी महासचिव होने के कारण राज्य में पार्टी को मिली हार के लिए वह नैतिकरूप से जिम्मेदार हैं और इस जिम्मेदारी के तहत वह पद से इस्तीफा दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यह सही है कि इस चुनाव में असम में पार्टी का वोट 6.7 प्रतिशत बढा है लेकिन उसकी सीटों में कोई इजाफा नहीं हुआ है।

पिछली लोकसभा में भी राज्य से पार्टी के तीन ही सदस्य थे।

उन्होंने कहा कि इस बार उन्हें ज्यादा सीटों पर जीत की उम्मीद थी और इस उम्मीद के अनुसार परिणाम नहीं रहे इसलिए वह पद से इस्तीफा दे रहे हैं।

इस बीच श्री रावत उत्तराखंड में पार्टी को मजबूत बनाने के काम में जुट गये हैं।

उन्होंने  ट्वीट किया “आदि बद्री पहुंचकर पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं के साथ भेंट की और उनका अभिवादन स्वीकार किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं के साथ पंचायत चुनाव के संबंध में विस्तृत चर्चा भी की।”