शुरू हुई हेलीकॉप्टर से सप्तकोसी गोवर्धन परिक्रमा, तीर्थयात्रियों की लगी लाइन
July 13, 2019
मथुरा, उत्तर प्रदेश के मथुरा में मुड़िया पूनो मेंले के दौरान सप्तकोसी गोवर्धन परिक्रमा के लिये शनिवार से हेलीकॉटर सेवा शुरू हो जाने से वरिष्ठ नागरिकों को राहत मिली है।
जिला पर्यटन अधिकारी डी0के0 शर्मा ने बताया कि मुड़िया पूनो मेंला शुक्रवार से शुरू हो गया है। परिक्रमा के लिये हेलीकॉप्टर सेवा आज से शुरू हुई है। हेलीकाॅप्टर परिक्रमा के लिए तीर्थयात्रियों में, विशेषकर वरिष्ठ नागरिक और युवकों में बहुत उत्साह है। आज दोपहर तक 56 तीर्थयात्री हेलीकाॅप्टर से गोवर्धन परिक्रमा कर चुके हैं। हेलीकाॅप्टर परिक्रमा के लिए लाइन लगी हुई है।
श्री शर्मा ने बताया कि एक चक्कर में पाइलट को छोड़कर सात लोग हेलीकाॅप्टर में बैठ जाते हैं। लगभग सात से आठ मिनट में गिर्राज जी की हेलीकाॅप्टर परिक्रमा पूरी हो जाती है। इसके लिए प्रति यात्री तीन हजार किराया लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मौसम अनुकूल रहने पर यह परिक्रमा 16 जुलाई तक चलेगी।