Breaking News

इजरायल में कोरोना संक्रमण के 2,239 नये मामले

येरूशलम, इजरायल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 2,239 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 2,33,265 हो गई है। इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

इस दौरान कोविड-19 से 41 लोगों की मौत होने से देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,507 हो गयी है। इजरायल दुनिया के उन चुनिंदा देशों में से एक है जिसने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) पर काफी हद तक काबू पा लिया था, लेकिन इजरायल में पिछले एक महीने से कोरोना संक्रमण के नये मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। देश में इस समय कोरोना के 66,566 सक्रिय मरीज हैं। कोरोना के 1,527 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से 772 की हालत गंभीर बनी हुई है। देश में अब तक 1,65,191 लोग कोविड-19 के संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटाें के दौरान कोरोना के 5,260 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है।

इजरायल में कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए इस समय देशव्यापी लॉकडाउन लागू है। यहूदियों के एक पवित्र पर्व के अवसर पर सोमवार को देशभर में प्रार्थनाएं आयोजित की गयीं। इस दौरान कोविड-19 संबंधी सभी स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन किया गया।