गोल्डेन गर्ल ‘‘ढिंग एक्सप्रेस’’ को राज्यसभा ने दी बधाई
July 23, 2019
नयी दिल्ली, राज्यसभा में भारतीय एथलीट हिमा दास को विभिन्न दौड़ स्पर्धाओं में लगातार चार स्वर्ण पदक जीतने पर मंगलवार को बधाई दी गई । उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने हिमा दास की उपलब्धियों का जिक्र किया और लगातार चार स्वर्ण पदक जीतने के लिए पूरे सदन की ओर से उन्हें बधाई दी।
सभापति ने कहा कि पोलैंड में आयोजित 200 मीटर की दौड़ स्पर्धा में, पोलैंड में ही कुंटो एथलेटिक्स में, चेक गणराज्य के क्लाइनो में और चेक रिपब्लिक में ही टाबोर ग्रां पी में स्वर्ण पदक जीत कर हिमा ने देश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा ‘‘भारत के लिए यह अत्यंत गर्व की बात है कि हमारी ढिंग एक्सप्रेस ने चार स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
हिमा की यह उपलब्धि पूरे देश के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत साबित होगी।’’हिमा ‘‘ढिंग एक्सप्रेस’’ के नाम से प्रख्यात हैं। नायडू ने हिमा के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए उम्मीद जताई कि आने वाले समय में हिमा और स्पर्धाओं में पदक जीतेंगी तथा देश को गौरवान्वित करेंगी। सदन में मौजूद सदस्यों ने मेजें थपथपा कर हिमा को बधाई दी।