हाकी इंडिया- हो गई पदों की अदला बदली, मुश्ताक अहमद हुये नये अध्यक्ष

नयी दिल्ली,  हाकी इंडिया के आठवें सम्मेलन और चुनाव के दौरान हाकी इंडिया का नया अध्यक्ष चुना गया । मोहम्मद मुश्ताक अहमद  हाकी इंडिया के नये अध्यक्ष हो गयें हैं।

हाकी इंडिया के पूर्व महासचिव अहमद निवृतमान अध्यक्ष राजिंदर सिंह की जगह लेंगे । उनका चुनाव सर्वसम्मति से हुआ है । मणिपुर के ज्ञानेंद्रो निंगोमबाम सीनियर उपाध्यक्ष होंगे जबकि जम्मू कश्मीर हाकी की असिमा अली और हाकी झारखंड के भोलानाथ सिंह उपाध्यक्ष होंगे । हाकी जम्मू कश्मीर के राजिंदर सिंह ने मरियम्मा कोशि के रिटायर होने के बाद पद संभाला था । उन्हें नया महासचिव और हाकी असम के तपन कुमार दास को कोषाध्यक्ष चुना गया है ।

भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान असुंथा लाकड़ा और छत्तीसगढ हाकी के फिरोज अंसारी संयुक्त सचिव होंगे ।हाकी राजस्थान की आरती सिंह, हाकी तमिलनाडु की एम रेणुका लक्ष्मी और एसवीएस सुब्रमण्यम गुप्ता कार्यकारी सदस्य चुने गए । आर पी सिंह और जायदीप कौर खिलाड़ियों के प्रतिनिधि बने रहेंगे ।

हॉकी इंडिया के 8वें सम्‍मेलन और चुनाव के दौरान मोहम्‍मद मुश्‍ताक अहमद को अध्‍यक्ष चुना गया, जो अभी तक महासचिव का कार्यभार संभाल रहे थे. निवृतमान अध्‍यक्ष राजिंदर सिंह को उनकी कुर्सी से उतारकर महासचिव की जिम्‍मेदारी दे दी गई है। इसप्रकार एक तरह से पदों की अदलाबदली हो गई है।

Related Articles

Back to top button