टोक्यो ओलंपिक मे हाकी महिला टीम के लिये, 33 संभावित खिलाड़ी घोषित
July 13, 2019
नयी दिल्ली, हॉकी इंडिया ने महिला टीम के लिये 33 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की जो 15 जुलाई से बेंगलुरू स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण सेंटर में 2020 टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों के लिये राष्ट्रीय शिविर में हिस्सा लेंगी। सभी महिला खिलाड़ी मुख्य कोच शुअर्ड मरीने को रिपोर्ट करेंगी।
राष्ट्रीय शिविर 15 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगा और इस चार सप्ताह चलने वाले शिविर के बाद भारतीय टीम जापान रवाना होगी जहां वह टोक्यो ओलंपिक 2020 के टेस्ट इवेंट में हिस्सा लेगी जिसमें आस्ट्रेलिया और चीन अन्य टीमें हैं।यह टूर्नामेंट 17 अगस्त से शुरू होगा। मरीने ने बताया कि 2020 टोक्यो ओलंपिक टेस्ट इवेंट भारतीय खिलाड़ियों के लिये तैयारी के लिहाज़ से महत्वपूर्ण होगा जहां उसे आस्ट्रेलिया और चीन जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ अभ्यास का मौका मिलेगा और वह 2020 एफआईएच ओलंपिक क्वालिफायर के लिये भी अपनी कमियों को सुधार सकेंगी।